बोकारो विधायक श्वेता सिंह हिरासत में, बीएस सिटी पुलिस ने की निरोधात्मक कार्रवाई
बोकारो विधायक श्वेता सिंह को बीएस सिटी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू होने के बाद की गई है। पुलिस ने श्वेता सिंह के समर्थकों के साथ उन्हें बीएसएल प्रशासनिक भवन के समीप से हिरासत में लिया है।
पुलिस ने आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की है। एसडीओ के धारा 163 लागू होने के तुरंत बाद प्रशासनिक व पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम सड़कों पर निकल गयी है।
चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू होने के बाद पांच या इससे अधिक की संख्या में व्यक्तियों के साथ किसी भी स्थान विशेष पर एकत्रित होना, भ्रमण करना अथवा भीड़ लगाने पर रोक रहेगी। अस्त्र-शस्त्र के साथ तथा किसी भी प्रकार का कोई जूलूस, रैली, सभा, धरना एवं प्रदर्शन पर अगले आदेश तक रोक रहेगी।