LatestNewsझारखण्डराजनीति

Breaking News:- Champi Soren Floor Test Result -चंपई सोरेन सरकार ने Floor Test में विश्वास मत किया हासिल, महागठबंधन के विधायकों में खुशी की लहर

Ranchi: आज विधानसभा के विशेष सत्र में चंपई सोरेन सरकार को विश्वास मत हासिल करना था, जिसे आसानी से हासिल कर लिया। महगधबंधन के विधायकों में इसे लेकर खुशी की लहर देखी गई। चंपई सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े, वही विपक्ष में 29 वोट पड़े। एनडीए की तरफ से बीजेपी 25, आजसू 3 और एनसीपी की तरफ से 1 वोट सरकार के विपक्ष में पड़े, इसके साथ ही कल तक के लिए सदन को स्थगित भी कर दिया गया है।

आपको बता दे जमीन घोटाले के आरोप में हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद, चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था, इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 5 तारीख को चंपई सरकार को अपना विश्वास मत हासिल करना था, जिसे महगठबंधन की सरकार ने हासिल कर लिया। किसी तरह की कोई अड़चन नहीं आई।

आपको बता दे झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं. और बहुमत का आंकड़ा 41 हैं. निर्दलीय विधयाक सरयू राय तथस्थ रहे, जबकि अमित यादव विधानसभा नहीं पहुंचे थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *