ब्रेकडाउन हाइवा को पीछे से बाइक सवार ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल, घायलों को बाइक से ले जाया गया अस्पताल
राजनगर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अर्जुन सोरेन का नरात्मक रवैया, सूचना देने के दौरान किया कॉल कट
राजनगर के रानीगंज में आज लगभग 6:30 बजे एक बाइक सवार ने ब्रेकडाउन हाईवा को पीछे से टक्कर मार दी जिस से बाइक चला रहे देबाशीष मुखी( उम्र 19) एवं उनके माता जी दुर्पदी मुखी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों राजनगर कृष्णपुर के निवासी हैं। एक्सीडेंट के 30 मिन तक एम्बुलेंस नहीं आने पर घायलों को बाइक पर हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। वही राजनगर सीएचसी प्रभारी का भी नकारात्मक रवैया देखने को मिला, जब 108 एम्बुलनेस अनुपलब्ध बताया तब उनको फ़ोन कर सूचना दी गई जिस दौरान उन्होंने तुरंत फ़ोन कट कर दिए।
ब्रेकडाउन हाइवा( JH01AL 2852) घना अंधेरा में खड़ी थी जिसके पीछे ना ही रिफ़ेल्क्टर लगी थी और ना ही इंडिक्टर लाइट थी। मामले का सूचना मिलते ही तुरंत राजनगर थाना प्रभारी पहुँचे एवं बाइक( JH05W 1870) को अपने अधीन में ले लिए। एक्सीडेंट होते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया।