बरहेट में मालगाड़ियों की भीषण टक्कर: 2 की मौत, 4 घायल, इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
साहिबगंज जिले के बरहेट में एनटीपीसी फाटक के पास दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हुई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं। साहिबगंज मुख्यालय से पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि घटना सुबह 3:30 बजे की है।
एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे इंजन और कोयला लोड बोगी में आग लग गई। दो इंजन पटरी से नीचे उतर गए और इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इंजन में सात लोग सवार थे, जिसमें दो की मौत और चार लोग घायल हैं। जबकि एक कर्मी इंजन में फंसा हुआ है, जिसे बाहर निकालने की कोशिश जारी है। सभी को बरहेट सदर अस्पताल ले जाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन भी मौके पर पहुंच गए। बरहेट पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।