LatestNewsझारखण्ड

बरवाडीह में पेयजल विभाग की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, खराब नलों की मरम्मत की मांग

बरवाडीह में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की मनमानी के खिलाफ हम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में छेछा पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को आदर्शनगर स्थित कार्यालय में विरोध- प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पीएचइडी विभाग की ओर से लगाये गये अधिकांश नल कई माह से खराब पड़े हैं और ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी खराब जलमीनार एवं चापानल की मरम्मत नहीं हो रही है।

 

ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर पीएचइडी विभाग का कार्यालय पहुंचे थे और विरोध प्रदर्शन के बाद पीएचडी के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता की अनुपस्थिति में विभागीय सहायक को खराब चापाकल की सूची देते हुए मरम्मत की मांग की गयी। हम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने विभागीय सहायक अभियंता प्रशांत कुमार पांडेय से दूरभाष से वार्ता कर अपनी बातों को रखा और सहायक अभियंता ने खराब पड़े चापानल को 15 दिनों के अंदर ठीक कराने की बात कही।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *