बतरबेड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट: हल्दीपोखर ने ब्यांगबिल को फाइनल में दी करारी शिकस्त
राजनगर: बतरबेड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हल्दीपोखर की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ब्यांगबिल को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। हल्दीपोखर ने महज 4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
विजेता और उपविजेता टीम को मिला आकर्षक इनाम
इस टूर्नामेंट में विजेता हल्दीपोखर को ₹18,000 और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता ब्यांगबिल को ₹13,000 और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
ब्यांगबिल की पारी: ठोस शुरुआत, लेकिन जल्दी बिखरी टीम
ब्यांगबिल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 4 विकेट खोकर 61 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की, लेकिन हल्दीपोखर के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए विकेट चटकाए और विपक्षी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।
हल्दीपोखर की आक्रामक बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्दीपोखर की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। लड्डन ने 29 रन, मोनू ने 22 रन और चुटकी ने 12 रन बनाए। टीम ने मात्र 4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गेंदबाजों में ब्यांगबिल के प्रेम ने झटका एकमात्र विकेट
ब्यांगबिल के गेंदबाज प्रेम ने हल्दीपोखर का एक विकेट लिया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे। हल्दीपोखर की शानदार जीत के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
कमेटी मेंबर्स का अहम योगदान
इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कमेटी मेंबर्स की अहम भूमिका रही। कमेटी के सदस्य कैप्टन, तापस, रंजीत, सुजीत, संजीत, शंकर, संजय, राजीव, अप्पू, राकेश, प्रेम और सचिन ने पूरे टूर्नामेंट को बेहतरीन ढंग से संचालित किया, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को शानदार अनुभव मिला।