“चाईबासा में आयकर विभाग और जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड खैनी कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी”

चाईबासा में आयकर विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने झारखंड खैनी ब्रांड से जुड़े प्रमुख व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। नितिन प्रकाश और पंकज चिरानिया के आवासों और कार्यालयों पर कार्रवाई की जा रही है।

टीम ने नितिन प्रकाश के नीमडीह स्थित आवास और पंकज चिरानिया के यूरोपियन क्वार्टर स्थित घर पर दस्तावेजों की जांच शुरू की है। साथ ही नितिन प्रकाश के सदर बाजार स्थित कार्यालय में भी वित्तीय दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
इसके अलावा झारखंड खैनी के एक अन्य एजेंट पिंटू अग्रवाल के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। आदित्यपुर स्थित राइस मिल, सत्तू एवं बेसन फैक्ट्री सहित अन्य व्यावसायिक परिसरों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं।
