Newsझारखण्ड

चाकुलिया में जयराम महतो का बड़ा हमला, कहा- राज्य सरकार युवाओं के हक को छीन रही

सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली मैदान में आयोजित जनसभा में डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि झारखंड का बजट सत्र चल रहा है, लेकिन राज्य सरकार के पास इसे खर्च करने के लिए नीति का अभाव है। उन्होंने कहा कि पूर्वजों के बलिदान से ही झारखंड मिला है, लेकिन सरकार द्वारा नीति और नियम नहीं बनाए जाने से लोग आज भी अपने ही सूबे में मजदूर बनकर रहने को मजबूर हैं।

 

जयराम महतो ने ‘मंईयां योजना’ को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए ‘मंईयां योजना’ के तहत महिलाओं को 2500 रुपये महीना दे रही है, जबकि दूसरी ओर दिव्यांगों, विधवा महिलाओं और आठ घंटे काम करने वाली जलसहिया, सेविका, रसोइया को इससे भी कम पैसे मिल रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि विधवा, वृद्ध, दिव्यांगों को 2500 और जलसहिया, सेविका, पोषण सखी, स्वास्थ्य सहिया तथा माता समिति को कम से कम 5000 रुपये देना चाहिए। इसके लिए वे विधानसभा में आवाज बुलंद करेंगे।

 

जयराम महतो ने यह भी कहा कि झारखंड के निर्माण में पूर्वजों ने अपनी जान भी दी है और जमीन भी। पूर्वजों की जमीन पर ही निजी कंपनियां स्थापित हैं। नियम के मुताबिक, निजी उद्योगों में राज्य के 75% युवाओं को नौकरी दी जानी चाहिए। राज्य के निजी उद्योगों में मात्र 21% राज्यवासियों को ही नौकरी मिली है, जो काफी चिंताजनक है। राज्य सरकार यहां के नौजवानों के हक और अधिकारों को छीनने का काम कर रही है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *