चांडील चिलगु में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने उद्घाटन किया
चांडील चिलगु में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का ईचागढ़ के लोकप्रिय विधायक सविता महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम नव वर्ष के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें तीन दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। दूसरे दिन गुरुवार को ईचागढ़ के विधायक सबित महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा चारूचांद किस्कू, चांडिल के पूर्व जिला परिषद सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो नेता दिलीप महतो, महावीर गोप, डॉ मुरलीधर हाजरा, शहरबेड़ा ग्राम प्रधान रविंद्रनाथ तंतुबाई, कृपाकार महतो, कालो महतो, विष्णुपद गोप, मधुसूदन गोप, नेपाल गोप, शैलेश गोप, बादल महतो, शिव शंकर लायेक, जी, जगदीश गोप व कमिटी के सदस्यगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।