चांडील चिलगु में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने उद्घाटन किया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा चारूचांद किस्कू, चांडिल के पूर्व जिला परिषद सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो नेता दिलीप महतो, महावीर गोप, डॉ मुरलीधर हाजरा, शहरबेड़ा ग्राम प्रधान रविंद्रनाथ तंतुबाई, कृपाकार महतो, कालो महतो, विष्णुपद गोप, मधुसूदन गोप, नेपाल गोप, शैलेश गोप, बादल महतो, शिव शंकर लायेक, जी, जगदीश गोप व कमिटी के सदस्यगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।