LatestNewsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

Chandil Good News-Teachers appointed in Harudih School-आजसू नेता हरेलाल महतो के प्रयास से हारुडीह स्कूल में दो शिक्षक की हुई नियुक्ति

Chandil:- चांडिल प्रखंड के धातकीडीह निवासी एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के प्रयास से हारुडीह गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो शिक्षक की नियुक्ति हुई। उक्त विद्यालय में चांडिल के लाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी (बनराज स्टील) के सौजन्य से एक शिक्षक तथा एक शिक्षिका की बहाली की गई हैं। आज बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में क्षेत्र के अनुभवी शिक्षक हारुडीह निवासी बुद्धेश्वर महतो तथा धातकीडीह निवासी तुला महतो को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। आजसू नेता हरेलाल महतो ने दोनों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा तथा शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने बताया कि हारुडीह विद्यालय में एकमात्र स्थायी शिक्षिका लूसी घटवारी हैं, जो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हैं। इसके अलावा विद्यालय में अन्य दो पारा शिक्षक कार्यरत हैं। आठ कक्षा वाले इस विद्यालय में मात्र तीन शिक्षक होने से बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पा रही थी। हरेलाल महतो ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी से हो रही परेशानी तथा बच्चों की पढ़ाई नहीं होने की जानकारी प्रधानाधिपिका लूसी घटवारी से उन्हें मिली थी। इसके बाद उन्होंने स्थानीय बनराज स्टील कंपनी के प्रबंधन से कमसे कम दो शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिससे विद्यालय को कंपनी के सौजन्य से एक शिक्षक तथा एक शिक्षिका उपलब्ध कराई गई।

हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। फिलहाल राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों की कमी को पूरा करने की कोई योजना नहीं है। इसलिए हमलोग इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय कंपनियों से सामाजिक दायित्व के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराने मांग लगातार कर रहे हैं। कंपनियों के प्रबंधन से बातचीत कर क्षेत्र के विकास में सहयोग करने के लिए वे मांग रखते हैं। हरेलाल महतो ने कहा हम जिस उद्देश्य के साथ आगे बढ़े हैं, उसमें बड़ी सफलता मिल रही हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व उनकी मांग पर करनीडीह स्थित जमना ऑटो पार्ट्स कंपनी के सौजन्य से कल्याणपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिलगु समेत सालगाडीह, भादूडीह में चार शिक्षक की नियुक्ति की जा चुकी हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका लूसी घटवारी, बनराज स्टील कंपनी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अरुण कुमार सौलंकी, लक्ष्मीकांत महतो, सनत महतो आदि मौजूद थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *