चांडिल के सहारबेरा में अवैध-खनन के खिलाफ कार्रवाई:बालू लदा ट्राक व ट्रैक्टर जब्त, पुलिस को देखकर भागे बालू लदा 407, बालू माफियों में हलचल का माहौल
चांडिल बालू के अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन अब एक्शन मोड पर है. शुक्रवार को सुबह से ही जिला खनन विभाग की टीम चांडिल के अंचल अधिकारी व चांडिल थाना की पुलिस के साथ छापामारी अभियान चला रही है. अगल-अलग स्थानों में चलाए गए छापामारी अभियान में टीम को सफलता भी हाथ लगी है. जिला खनन विभाग को सूचना मिली थी कि चांडिल थाना क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार पांव पसारने लगा है. क्षेत्र में धड़ल्ले से बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है. इसके बाद सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपथी के नेतृत्व में विभागीय टीम शुक्रवार को छापामारी अभियान चलाया. अभियान में चांडिल के अंचल अधिकारी और चांडिल थाना की पुलिस भी मौजूद थी.
एक ट्रैक्टर, एक ट्राक व दो स्थानों में बालू जब्त
छापामारी के दौरान जब्त ट्रैक्टर.
बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान में टीम को सफलता मिली है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपथी ने बताया कि शुक्रवार को चांडिल के अलग-अलग स्थानों में छापामाी अभियान चलाया गया. सबसे पहले शहरबेड़ा, इसके बाद चिलगु में और अंत में गौरी घाट पर बालू के अवेध कारोबार के खिलाफ छापामारी की गई. उन्होंने बताया कि चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा में अवैध रूप से बालू ले जाते एक ट्रैक्टर और एक 407 माल वाहक वाहन को जब्त किया गया है. वहीं अभियान के दौरान शहरबेड़ा में ही दो स्थानों में अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए बालू भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि एक स्थान पर करीब नौ हजार सीएफटी और एक स्थान पर करीब पांच हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया है.बही नदी घाट के किनारे अधिकारी.जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि दोपहर के वक्त चिलगु क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया. इसके बाद कपाली क्षेत्र के गौरी घाट में टीम ने धावा बोला. गौरी घाट पर टीम के आने की सूचना पहले ही पहुंच गई थी. छापामारी टीम को गौरी घाट में बालू निकालने के लिए बनाए गए पांच डोंगा (नाव), पांच बेलचा और पांच ढामा मिला. टीम ने पांचों डोंगा को नष्ट कर दिया. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपथि ने बताया कि जब्तकिए गए वाहनों के साथ अवैध रूप से डंप कर रखे गए बालू के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. जिसने बालू डंप कराया है उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा. वहीं जिस जमीन पर बालू डंप किया गया है उसके मालिक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.पुलिस बल को आते देख बालू उठाव कर रहे माफिया भागने में सफल रहे। इसी दौरान मौके से एक बालू लदे ट्रैक्टर ओर एक ट्राक को जब्त कर लिया गया है।