चांडिल में हाथी का आतंक: एक घंटे तक गलियों में घूमता रहा दंतैल हाथी
चांडिल अनुमंडल में हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार की देर रात करीब 2.30 बजे एक दंतैल हाथी चांडिल की गलियों में घूमने लगा। हाथी करीब एक घंटे तक गलियों में इधर-उधर भटकता रहा, जिससे शहरवासियों में दहशत का माहौल बन गया।

हाथी ने सबसे पहले चांडिल के रुचाप दुर्गा मंदिर के पास से गुजरते हुए सीएम हेमंत सोरेन के बड़े मामा गुरुचरण किस्कु की पीडीएस दुकान का दरवाजा तोड़ दिया और रखा चावल खा गया। इसके बाद हाथी चांडिल बाजार
