“चांडिल में प्रदूषण का संकट: गोपेश्वर महतो ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रक परिषद से की मुलाकात”
चांडिल में बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कम्पनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को रोकने के लिए गोपेश्वर महतो ने झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रक परिषद के चेयरमैन से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा आस-पास के लगभग 30 से 40 गांवों में प्रचुर मात्राओं में प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिससे खेती, मवेशियों के लिए चारा और लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
गोपेश्वर महतो ने बताया कि क्षेत्रिय प्रदूषण पदाधिकारी महोदय को बार-बार मौखिक एवं लिखित रूप से शिकायत करने के बाद भी कोई करवाई नहीं की गई। उन्होंने मांग की है कि कम्पनी का CTO रद्द किया जाए, अधिक से अधिक पर्यावरण क्षतिपूर्ति लगाई जाए और प्रदूषण की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।
