चांडिल में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा को लेकर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
ईचागढ़ : चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल चालू करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने, और कुकड़ू ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की मांग को लेकर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने चांडिल बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया। पार्टी के चांडिल अनुमंडल इंचार्ज अनंत कुमार महतो ने बताया कि इन मांगों के समर्थन में हजारों हस्ताक्षर एकत्र कर जिला चिकित्सा पदाधिकारी, सरायकेला को 31 जनवरी को सौंपे जाएंगे। महतो ने बताया कि चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण 2008 में 9 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा रह गया। 2019 में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से इसे पूरा करने का प्रयास हुआ, लेकिन वह भी असफल रहा। अब साढ़े सत्रह करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य की घोषणा और शिलान्यास हुआ है, लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अस्पताल निर्माण में हो रही देरी के कारण क्षेत्र की लाखों की आबादी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में गंभीर संकट झेल रही है। सरकार की योजनाओं और नीतियों पर निशाना साधते हुए महतो ने कहा कि यह केवल जनता को गुमराह करने और वोट बैंक बनाने का प्रयास है। स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा के खिलाफ एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने आगामी 30 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल के सामने धरना प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है। इस हस्ताक्षर अभियान में आशु देव महतो, दुखनी माझी, शेफाली पोद्दार, युधिष्ठिर प्रमाणिक, धीरेन गौड़, राधानाथ कुमार, और राजा प्रामाणिक समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पार्टी ने जनता से इस आंदोलन में सहयोग करने और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवाज उठाने की अपील की है।