चांडिल में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर एसयूसीआई(सी) ने सिविल सर्जन को सौंंपा ज्ञापन
चांडिल : एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) चांडिल अनुमंडल कमेटी ने अनुमंडलवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी मांगों को लेकर जिला चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) डॉ. अजय कुमार सिंहा को हजारों हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि 100 बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल को शीघ्र चालू किया जाए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चांडिल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी सहित सभी आवश्यक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तथा कुकड़ू ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाए। वहीं सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया है कि सीएचसी चांडिल में दो हफ्तों के भीतर एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी जांच सुविधाएं बहाल कर दी जाएंगी। बेड की उपलब्धता भवन निर्माण पर निर्भर करेगी जैसे ही भवन उपलब्ध होगा बेड की व्यवस्था कर दी जाएगी। 100 बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल के संचालन के लिए भवन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होते ही इसे चालू कर दिया जाएगा। कुकड़ू ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सरकार को पत्रांक-3314 दिनांक 17/12/2024 के तहत प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक 100 बेड वाला अनुमंडलीय अस्पताल चालू नहीं होता, सीएचसी चांडिल में बेड उपलब्ध नहीं होते और कुकड़ू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अनंत कुमार महतो, आशुदेव महतो, प्रभात कुमार महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, धनपति गोप सहित कई अन्य कार्यकर्ता इस ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद रहे।
