Latestझारखण्डराजनीतिसरायकेला

आजसू नेता हरेलाल महतो की पहल से मृतक के परिजनों को मिला आठ लाख रुपये का मुआवजा

चांडिल: प्रखंड के चिलगु स्थित आजसू पार्टी के ईचागढ़ विधानसभा प्रधान कार्यालय में बुधवार को नीमडीह के कामाडुलू के मृतक सुकेन चन्द्र महतो के परिजनों को मुआवजा राशि सौंपा गया। मृतक सुकेन चन्द्र महतो चांडिल के पसारी कास्टिंग एंड रोलिंग मिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मजदूर था। बुधवार को आजसू केन्द्रीय महासचिव हरेलाल महतो की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन और मृतक मजदूर सुकेन चन्द्र महतो के परिजनों तथा कामाडुलू गांव के ग्रामीणों के बीच मुआवजा को लेकर वार्ता हुई, जिसमें कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को आठ लाख रुपये मुआवजा भुगतान करने पर सहमति बनी। वार्ता सफल होने के बाद आजसू नेता हरेलाल महतो की उपस्थिति में कंपनी के प्रबंधक शैलेस कुमार अम्बष्ठ ने मृतक के पिता के हाथों तत्काल दो लाख रुपये नकद राशि सौंपा। वहीं, मृतक सुकेन चन्द्र महतो के बेटी और बेटा के नाम पर तीन – तीन लाख रुपये की राशि बैंक खाते में हस्तांतरण करने की सहमति बनी। इस मौके पर आजसू नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगम्बर सिंह सरदार, रवि महतो, सत्यवान माहली, मिथुन पांडे, मृतक के पिता सनातन महतो, मृतक के भाई शंभु नाथ महतो आदि मौजूद थे।

 

बता दें कि 24 दिसंबर 2023 की रात को चांडिल के गांगूडीह स्थित पसारी कास्टिंग एंड रोलिंग मील प्राइवेट लिमिटेड में काम करने के दौरान सुकेन चन्द्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद करीब छह महीने तक विभिन्न अस्पतालों में उसका इलाज हुआ। लेकिन अंततः 18 जून की शाम को इलाज के दौरान आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उसका पोस्टमार्टम करवाया। वहीं, मुआवजा की मांग लेकर आजसू नेता हरेलाल महतो से सहयोग मांगा था। जिसपर हरेलाल महतो ने पहल करते हुए कंपनी प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग रखी थी।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *