LatestNewsNews postझारखण्डधर्मसरायकेला

स्नान के उपरान्त महाप्रभु बीमार पड़ने पर चले गए एकांतवास में 15 दिनों के बाद प्रभु देंगे नवजीवन दर्शन

चांडिल : सरायकेला – खरसावां जिले के चांडिल स्थित साधुबांध मठिया में शनिवार को श्री जगन्नाथ महाप्रभु को स्नान कराया गया। जूना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पारडीह काली मन्दिर के महंत विद्यानंद सरस्वती के देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी,बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को स्नान कराया गया। ऐसी मान्यता है कि स्नान के उपरान्त महाप्रभु बीमार हो गए। अब प्रभु 15 दिनों तक एकांतवास में रहेगा और इस दौरान उनका उपचार किया जायेगा। 5 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी का पूजन, हवन-महाआरती के बाद नवजीवन दर्शन होगा इस अवसर पर मठिया में महाभंडारा का अयोजन भी किया जायेगा। 7 जुलाई को प्रसाद वितरण के बाद साधु बांध मठिया से महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी की मौसीबाड़ी के लिए रथयात्रा निकलेगी। 

 

इस अवसर पर महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत केशवानंद सरस्वती, महंत इंद्रानंद सरस्वती, महंत मेघानंद सरस्वती, समाजसेवी हिकीम महतो, खगेन महतो, भाजपा नेता मधुसूदन गोराई, दीपू जायसवाल, मनोज सिंह, गणेश वर्मा, झुनी महतानी सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *