16 सुत्री मांगों को लेकर जेबी के एस एस का हुआ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन , सौंपा ज्ञापन*
वहीं थरना प्रदर्शन के बाद प्रभारी बीडीओ किकु महतो व सीओ दीपक कुमार को 16 सुत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में स्थाई बीडीओ सीओ का पदस्थापन करने, आबुआ आवास के लाभूकों का प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति देने, आपरेटरों द्वारा आबुआ आवास के नाम पर बसुली बंद करने, हाथी द्वारा क्षतिपूर्ति एक सप्ताह के अंदर करने, विस्थापितों का पारिवारिक प्रमाण पत्र अविलंब बनाने,केससी ऋण कम्प लगाकर करने , ओड़ीया पंचायत के विस्थापितों को आबुआ आवास पुर्नवास में आबंटीत भूमि में बनाने सहित 16 सुत्री मांगे शामिल था।
वहीं जेबी के एस एस के केन्द्रीय सचिव गोपेश महतो व केन्द्रीय संगठन महासचिव राकेश रंजन महतो ने बताया कि आज प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को आय, जाती, आवासीय , आबुआ आवास में चयनित लाभूकों का नाम हटाकर दुसरे सक्षम व्यक्ति का नाम सामिल किया गया है ,जिसे जरूरत मंदों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक प्रखंड के आपरेटर द्वारा द्वीतिय किस्त में पैसा का मांग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 दिनों के बाद अगर हमारी मांगों पर कमल नहीं किया जाता है तो पुरे प्रखंड क्षेत्र के जनताओ के साथ प्रखंड कार्यालय का घेराव और बृहत आंदोलन किया जाएगा। वहीं बीडीओ किकु महतो ने कहा कि सज्ञान में आया सभी प्रखंड स्तर का काम समय पर किया जाएगा और वरिय पदाधिकारी को इस मांगों के संबंध में अवगत कराया जाएगा। मौके पर केन्द्रीय संगठन महासचिव फूलचंद महतो ,कविनाथ महतो,चैतन महतो, सुनील कुमार महतो, जितेंद्र महतो, नकुल महतो, आदि उपस्थित थे।
्