Newsझारखण्ड

चंपाई सोरेन का कांग्रेस पर तीखा हमला

 

 

रांची के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कांग्रेस पर आदिवासियों के मुद्दों को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरना धर्म कोड के नाम पर राजनीति कर रही है, जबकि उसने ही 1961 में आदिवासी धर्म कोड को खत्म कर दिया था।

 

चंपाई सोरेन ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 में सरना धर्म कोड की माँग को अव्यावहारिक बताकर ठुकरा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने झारखंड आंदोलन के दौरान आदिवासियों पर गोली चलवाई और झारखंड राज्य तथा संथाली भाषा को मान्यता देने के नाम पर आदिवासी समाज को धोखा दिया।

 

भाजपा की भूमिका की सराहना करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि अगर केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार नहीं बनी होती, तो झारखंड राज्य नहीं बनता और संथाली भाषा को संवैधानिक मान्यता नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आदिवासियों के मुद्दों पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है और उसे अपनी करतूतों के लिए देशभर के आदिवासी समाज से माफी माँगनी चाहिए।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *