Monday, March 10, 2025
Latest:
Newsझारखण्ड

चौकीदार भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले 11 अभ्यर्थियों पर दर्ज किया गया एफआईआर

 

 

पलामू में चौकीदार भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पलामू जिला प्रशासन ने 11 अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज करा दिया है। कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद ने सभी 11 आरोपी अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। बता दें कि चौकीदार बहाली दौड़ परीक्षा में 11 अभ्यर्थियों ने धोखाधड़ी करने का प्रयास किया, जिसका खुलासा वीडियोग्राफी की जांच में हुआ। इनमें से 8 अभ्यर्थियों ने अपनी जगह दूसरों को दौड़ में भेजा, 2 अभ्यर्थी बीच ट्रैक से लौट गए और एक अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में गैरमौजूद रहा। जिला प्रशासन ने 15 से 17 जनवरी तक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों और दौड़ के वीडियो की जांच की। इस दौरान 11 अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित नहीं हो सकी। 8 अभ्यर्थियों ने लिखित में स्वीकार किया कि उनकी जगह कोई और दौड़ा था। डीसी शशिरंजन ने कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद को सभी 11 आरोपी अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। डीसी के आदेश के बाद कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद ने सुरेंद्र कुमार, दिनेश चौधरी, विवेक कुमार यादव, मनोहर यादव, संदीप कुमार यादव, आनंद कुमार, विकास यादव और अरविंद यादव, रवींद्र साहू, प्रियांशु शेखर तिवारी और सुरेंद्र उरांव पर एफआईआर दर्ज करा दिया है। इस भर्ती में कुल 155 पदों के लिए 125 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पदों का आरक्षण विभाजन इस प्रकार है – सामान्य वर्ग के लिए 78, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 13, अनुसूचित जनजाति के लिए 30, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 10 और पिछड़ा वर्ग के लिए 24 सीटें।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *