छऊ के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयासरत मनोज चौधरी महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले

सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक सह सलाहकार सदस्य राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के मनोज कुमार चौधरी विश्व प्रसिद्ध अमृत्य कला छऊ नृत्य कला एवं कलाकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उनके सामुहिक प्रयास से पहली बार जिला प्रशासन द्वारा चैत्र पर्व 2025 में अधिकतर कलाकारों को प्राथमिकता और सम्मान दिया गया।

मनोज चौधरी ने महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर स्मार पत्र सौंपा। इस पत्र में उन्होंने छऊ कलाकारों के हित में कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला को व्यवस्थित करने और नियमित छोटे-छोटे बच्चों को प्रोजेक्ट द्वारा प्रशिक्षण देने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक सहित अन्य रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति करवाने और संविदा के आधार पर योग्य गुरु की नियुक्ति कराने का आग्रह किया।
मनोज चौधरी ने काशी साहू विश्वविद्यालय में छऊ से संबंधित पड़ाई शुरू करवाने का भी अनुरोध किया। उनका उद्देश्य छऊ नृत्य कला को संरक्षित और संवर्धित करना है, जिससे आने वाली पीढ़ियां इस कला को जान सकें और इसका प्रसार हो सके।
महामहिम राज्यपाल ने उनकी मांगों को सुना और आश्वस्त किया कि वे इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। मनोज चौधरी का यह प्रयास छऊ नृत्य कला और कलाकारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।