चक्रधरपुर में बड़ी चोरी, डेढ़ लाख के गहने और 5 हजार रुपये नकदी चोरी
चक्रधरपुर शहर के वार्ड नंबर पांच में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। कमाल अंसारी बक्सावाला के घर में चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर डेढ़ लाख के गहने और 5 हजार रुपये नकदी चुरा लिए। घटना के समय घर के सभी लोग सो रहे थे, और कमाल अंसारी नमाज पढ़ने के लिए गये थे। चोरों ने नशीला स्प्रे मारकर सभी को बेहोश कर दिया और घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित कमाल बक्सा ने चक्रधरपुर थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि आंधी तूफान के कारण शहर में विद्युत आपूर्ति ठप थी, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।