“चुनावी बिगुल बज गया: प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां में 24 मई को होगा चुनाव”

“प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का चुनाव 24 मई को होने जा रहा है। इस बार सभी पदों के लिए चुनाव होंगे, जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद शामिल हैं।

चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है और स्टीयरिंग कमेटी ने सर्वसम्मति से चुनाव कराने का निर्णय लिया है। नामांकन पत्र मंगलवार से उपलब्ध रहेगा और नाम वापसी की अंतिम तारीख 23 मई है।
चुनाव में केवल मौजूदा सदस्य ही भाग ले सकेंगे और नए सदस्यों को मताधिकार की अनुमति नहीं होगी। नामांकन पत्र की राशि दो हजार निर्धारित की गई है।”
