CM Champai Soren Big Action-बालू किल्लत पर एक्शन में सीएम चंपाई, कहा- बालू घाटों का जिम्मा ग्राम पंचायत को दें
Ranchi : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने विधि-व्यवस्था, बालू की किल्लत, अवैध माइनिंग और रांची में जाम की समस्या को लेकर पूरे एक्शन में आगए है।
सीएम ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में राज्य में विधि-व्यवस्था, रांची में यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान सीएम ने राज्य में जारी बालू की किल्लत को लेकर पूरे एक्शन में नजर आये। उन्होंने अफसरों को तुरंत राज्य के चिन्हित 369 बालू घाटों के संचालन का जिम्मा ग्राम पंचायत को देने का निर्देश दिया।
सोरेन ने राज्य में बालू घाटों के टेंडर प्रक्रियाओं में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि राज्य की जनता को सुगमता पूर्वक बालू उपलब्ध कराया जा सके, यह सुनिश्चित करें। राज्य में 369 बालू घाटों का संचालन ग्राम पंचायत करेगी, तभी ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में भी बालू की मांग को पूरा किया जा सकेगा।
हर हाल में आपराधिक घटनाओं पर लगाएं अंकुश
आयोजित बैठक मे सीएम ने विधि-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए राज्य में अपराध की घटनाओं पर हर हाल में लगाम लगाने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने राज्य में घटित आपराधिक घटनाओं की प्रवृत्ति को सूचीबद्ध करने को कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पिछले कुछ समय में राज्य के भीतर घटित आपराधिक मामलों जैसे हत्या, डकैती, लूट, छिनतई, चोरी, साइबर अपराध सहित अन्य विभिन्न मामलों की अलग-अलग समीक्षा की जाए। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध मुक्त झारखंड का निर्माण उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
अवैध जमीन खरीद-बिक्री में शामिल लोगों पर करें कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन खरीद-बिक्री से जुड़े आपराधिक घटनाओं की जांच कर, संलिप्त लोगों पर तवृत कड़ी कार्रवाई करे। वैसे अपराधी जिन्होंने जमीन खरीद-बिक्री को लेकर हत्या तथा फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया है, उन्हें चिन्हित कर प्राथमिकता के तौर पर सजा दिलाई जाए।
अफीम की खेती रोकने के लिए लोगों को करें जागरूक
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अफीम की खेती रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिए।उन्होंने कहा अफीम की खेती रोकने के लिए जंगल बचाओ ग्राम समितियों को साथ लेकर जागरुकता अभियान चलाएं।
साइबर क्राइम रोकने के लिए लोगों को करे जागरूक
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाओं की खबरें सुनने को मिली है. साइबर क्राइम पर भी प्राथमिकता के तौर पर कार्रवाई की जाए। साइबर क्राइम से सतर्क रहना जरूरी है, इसके लिए लोगों को जागरूक भी करें।
धनबाद जिला में विधि-व्यवस्था पर दे विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने डीजीपी को कहा बीते कुछ महीनों में धनबाद जिला में ऑर्गेनाइज्ड क्राईम सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है।प्रशासन धनबाद जिला में विधि-वयवस्था के संधारण पर विशेष नजर रखे।