काम हो रहा, तो नाम हो रहा
झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन ने जो काम इन चंद दिनों में किया इसको देख कर ये कह सकते है
काम हो रहा तो नाम हो रहा
100 यूनिट से 125 यूनिट बिजली मुफ़्त करना, वादा अनुषार ग्रामीण गाड़ी की शुरुआत करना, पेंशन के लिए उमर में कटौती, अबुआ आवास को लेकर विपक्ष ने मज़ाक़ बनाया था कहा आवेदन अंचल कार्यालय में धूल खाएगा आज लगातार अबुआ आवास की पहली किस्त बाटी जा रही ये देख उनके मुँह में धूल जम गया है, सराइकेला मार्केट से चंद मीटर की दूरी में BJP ने अपनी आलीशान ऑफिस बनाई चंपई सरकार ने आप लोगो के लिये आलीशान टाउनहॉल बनाया उक्त बातें सीएम प्रतिनिधि सनद आचार्य ने कहा।
आज ज़िला में मॉडर्न टाउन हॉल का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ जिस में सीएम चंपई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरायकेला कि कायापलट के लिए 317.18 करोड़ की सौग़ात दी।
मौक़े पर सीएम प्रतिनिधि सनद आचार्य से हमारी विस्तार से बात हुई, ज़िला की पूरी भार उनके कंधों में है, जिस तरह कायापलट की परिकल्पना सीएम ने किए है उसपर देखिए हमारी ख़ास रिपोर्ट श्री आचार्य के साथ।