CM should apologize to the Kudmis कुड़मियों से माफी मांगें सीएम शीतल ओहदार
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सदन में कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को खारिज करने को कुड़मी/कुरमी समाज के अगुवा शीतल ओहदार ने अपमानजनक बताया है.
वही ओहदार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूर्व में भी कुड़मियों के एसटी मांग पर हमें ब्राह्मण बना दीजिए जैसी टिप्पणी की थी। जबकि इस बार तो उन्होंने अपमान की हद पार करते हुए कहा कि कुड़मी समाज के लोग आदिवासी बन कर क्या करेंगे जैसा वक्तव्य दिया. जबकि कुड़मी अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध होने के लिए सदियों से संघर्षरत है. श्री ओहदार ने कहा कि अपने बयान के लिए श्री सोरेन सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जायेगा. इसके लिए हमारा समाज किसी भी हद तक जा सकता है.