CM transferred Rs 74.48 crore to the beneficiaries account-कोल्हान के ग़रीबो का होगा अपना मकान, मुख्यमंत्री नेलाभुकों के बैंक अकाउंट में किए 74.48 करोड़ रुपए ट्रांसफर
Jamshedpur-: झारखंड के CM चंपाई सोरेन ने शुक्रवार (9 फरवरी) को जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान से कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों को अबुआ आवास योजना की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने “अबुआ आवास योजना” कि तहत पहले चरण में 24,827 लाभुकों के बैंक अकाउंट में 74.48 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दी कि आवेदन के अनुरूप ही लाभुकों का चयन करे, आगे उन्होंने कहा किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।
हर ग़रीब ज़रूरतमंद तक पहुँचे लाभ किसी प्रकार की न हो गड़बड़ी
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने अधिकारियों से कहा की योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।झारखंड को सजाना-संवारना हमारा काम है। हेमंत बाबू के जेल जाने के बाद जो काम अधूरे रह गए हैं, उसे हम पूरा करेंगे। वही मौक़े पर चंपाई सोरेन ने केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी जमकर निशाना साधा।
सभी योजनाएं ससमय होंगी पूरा
सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं समयसीमा के अंदर पूरी होंगी, राज्य में भाईचारा और बंधुत्व का भाव बढ़ेगा। आंदोलनकारियों के त्याग और बलिदान से झारखंड राज्य हासिल हुआ है, हम सबको मिलकर इसको संवारना है। आवास योजना के लक्ष्य को हासिल करना है।
केंद्र की सरकार पर हमला बोला
सीएम चंपाई सोरेन ने पूर्व की भाजपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा, कहा डबल इंजन की कई सरकारें आईं अब उनका एक इंजन खराब हो चुका है। यह इंजन अब दोबारा कभी ठीक नहीं होगा। आगे उन्होंने कहा कि इन लोगों ने झारखंड के खनिज संपदा को लूटा, राज्य को बदनाम किया, और अब ये लोग भ्रष्टाचार की बात करते हैं। हेमंत सोरेन ने झारखंड के विकास के लिए, आम लोगों के हित में योजनाएं बनाईं, उसे लागू करने के लिए “सरकार आपके द्वार” शिविर लगाकर प्रशासनिक अधिकारियों को पंचायतों तक भेजा।जब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास देने से मना कर दिया, तो हेमंत बाबू (हेमंत सोरेन) ने अपने दम पर अबुआ आवास योजना की परिकल्पना की और आज इसकी शुरुआत भी हो गई है।
सिचाई के लिए 365 दिन उपलब्ध होगी पानी
चंपाई सोरेन ने कहा खेतों में अब 12 महीने पानी मिलेगा। गठबंधन की सरकार पाइपलाइन के जरिए झारखंड में खेतों तक पानी पहुँचाने का काम करेगी आगे उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में अगर डिमना लेक का पानी 10 तल्ला मकान तक पहुंच सकता है, तो किसानों के खेत तक पानी क्यों नहीं पहुंच सकता। हम स्वर्णरखा, खरकई के पानी को खेतों तक पहुंचाएंगे।
झारखंड हर बच्चा होगा शिक्षित
सीएम चंपई सोरेन ने बच्चों से अपली की कि वे बेहतर शिक्षा हासिल करें, इसके लिये हेमंत सोरेन ने जो परिकल्पना की थी, उसको हम साकार करेंगे। आदिवासी बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए उन्होंने मॉडल स्कूल खोले। गुरुजी क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की। हेमंत सोरेन के इन दूरदर्शी कार्यों की वजह से विपक्ष घबरा गया. इसलिए साजिश के तहत उन्हें केंद्रीय एजेंसियों के जरिए जेल में बंद कर दिया।
सहर के AC कमरों से नहीं अब गांव से चलेगी सरकार
सीएम चंपाई सोरेन ने गोपाल मैदान से शिबू सोरेन के आंदोलन का भी जिक्र किया। कहा कि शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने कभी समझौता नहीं किया, इसलिए हेमंत बाबू को जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सच्चाई की कभी हार नहीं होती। आज महागठबंधन ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा, हमारी सरकार हर गरीब और जरूरतमंद के साथ खड़ी रहेगी. हम चाहते हैं कि झारखंड की खनिज संपदा का उचित उपयोग हो, ताकि हमारा प्रदेश का विकास हो,ये सरकार गांव से ही चलेगी, हर गांव को सजाना है, संवारना है। छूटे गांवों में बिजली पहुंचाना है.
झारखंड में विकास की लंबी लकीर खिचेंगे- चंपाई सोरेन
खुद को हेमंत सोरेन पार्ट-2 बताने वाले सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर और अन्य क्षेत्रों में बहुत अंतर है।जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत संरचना तैयार है यहां की निजी कंपनियों में 50 फीसदी आदिवासी, मूलवासी को नौकरी मिलेगी।इससे आदिवासी मूलवासी समृद्ध होंगे।मुझे पूरा भरोसा है कि झारखंड प्रशासन के सभी पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को लागू करने में अहम भूमिका निभाएंगे।