DC saraikelaLatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के अध्यक्षता में सुगम निर्वाचन अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

Saraikella:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में आज सुगम निर्वाचन अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में उपायुक्त नें जिले में चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं के निर्वाचन प्रक्रिया में सुगमता पूर्वक भागीदारी को लेकर की जा रही तैयारियो की समीक्षा कर सभी केन्द्रो पर सहायक उपकरणो की उपलब्धता एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाए सुनिश्चित करने को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर सत्यापन करते हुए मतदान केन्द्रो पर दी जाने वाली सुविधाओ से अवगत करानें, इक्छुक मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रवधान के बारे में जानकरी देकर सूची तैयारी करने तथा वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आवागमन हेतू वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त नें बैठक के क्रम में बी.एल.ओ. सुपरवाइजर, महिला पर्यवेक्षक, CRP-BRP तथा सम्बन्धित ARO, AERO को गांव-टोला चिन्हित कर दिव्यांग मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित करने, मतदान प्रक्रिया में उनके सुगमता के अनुरूप आवश्यक सहायक उपकरण मतदान के पूर्व घर पर हीं उपलब्ध कराने,जागरूकता उद्देश्य से दिव्यांग मतदाताओं को प्रचार समाग्री उपलब्ध कराने, दिव्यांग मतदाताओं के बीच मतदाता पहचान पत्र वितरण का जाँच करने तथा शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त लोकसभा आम निर्वाचन में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर सुगम मतदान के संबंध में विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने, निर्वाचन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न क्षेत्रो में विशेष गतिशील शिविरों का आयोजन करने, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी हितधारको, पंजीकृत राजनीतिक दलों, चुनाव मशीनरी तथा मीडिया के माध्यम से कराने, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सूचना एवं सुविधा से संबंधित जानकारियां शामिल करते हुए अलग स्वीप प्लान तैयार करने, चुनावी मशीनरी को संवेदनशील बनाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल ई-पिक , ब्रेल वोटर गाइड एवं ब्रेल वोटर स्लिप उपलब्ध कराने के निदेश दिए। इसके अलावा दिव्यांग मतदाता जो स्वेच्छा से सहायता केंद्र पर बि.एल.ओ. के साथ मतदान कर्मी के रूप में कार्य हेतु इक्छुक हैं को ततसंबंधित कार्य शौपकर अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने, सभी मतदान केन्द्रो पर स्थाई रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने, वरिष्ठ मतदाताओं के साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर अलग कतार की सुविधा सुनिश्चित करने, दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर की उपलब्धता एवं ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा, सी विगिल, वोटर हेल्प लाइन, सक्षम तथा ECI ऐप के बारे में जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला श्री दीपक कुमार एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *