डीटीओ ने ओवर लोड के खिलाफ चलाया अभियान,दो बालु लदे हाइबा व एक ट्रक को किया जप्त
ईचागढ़ : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर टीकर थाना के पास जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने वाहन जांच अभियान चलाया।
वाहन जांच अभियान में तीन वाहनों को जप्त किया गया। वाहनों में दो बालू लदे हाइबा व एक ट्रक को जप्त किया गया। वाहन जांच में परमीट , चालान आदि का जांच किया गया। ओवर लोड पर कारवाई करते तीन वाहनों को जप्त किया गया । वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने बताया कि वाहन जांच अभियान के क्रम में चालान के अनुसार अधिक लोड प्रतित होने पर तीन वाहनों को जप्त कर ईचागढ़ थाना को सौंपा गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि दिन और रात को भी 4 सौ सीएफटी का चालान पर 6 से 7 सीएफटी बालू ले जाया जाता है। बताया जा रहा है कि एक चालान पर दो से तीन बार बालू ले जाया जाता है। बालू हाइबा के ऊपर तक लोड रहता है। लगातार खनन विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाए जाने के बाद भी ओवर लोड व एक चालान पर एक से अधिक बार चल रहे बालू का करोबार जारी है।