BJP प्रत्याशी ढुल्लू महतो की बड़ सकती है परेशानी, ये पूर्व भाजपा नेता लड़ सकते है ख़िलाफ़ में चुनाव
RANCHI : सूत्रों की माने तो पूर्व भाजपा नेता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। बीते दिन सरयू राय धनबाद पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि मेरे समर्थक को बाघामारा विधायक व लोकसभा प्रत्याशी ढूल्लू महतो ने धमकी दी है। उन्होंने कहा कि ढूल्लू महतो के उपर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है। इसलिए मैं अपने समर्थकों के लिए खड़ा हूं।
मौक़े पर उन्होंने कहा कि धनबाद से चुनाव लड़ने की सारी परिस्थिति देख रहे हैं। भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता मुझसे मिलने भी पहुंचे थे, उन सभी का कहना है कि हम चुनाव लड़े। आगे सरयू राय ने कहा कि इस पूरे मामले में मासस नेता अरूप चटर्जी से भी बात हुई है।
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भी मेरे संपर्क मे हैं। कांग्रेस की पूरी लिस्ट जारी नहीं हुई है। उनके लिस्ट का मैं इंतजार कर रहा हूं। यदि मैं एक कॉमन उम्मीदवार बनता हूं, तो फिर विचार करूंगा।
सरयू राय ने आगे कहा कि ढूल्लू महतो के पास अकूंत संपत्ति है। धनबल और गुंडा बल भी है। ऐसे में चुनाव पूरी मजबूती से लड़ना होगा। वर्तमान हालात को देखते हुए मेरे ऊपर बहुत दबाव है। धनबाद को लेकर सारे दलों का स्टैंड साफ होने के बाद ही कोई फैसला करूंगा।