Dhanbad SSP Visit PS- मिशन मोड में SSP HP जनार्दन ने धनबाद थाने में की समीक्षा बैठक,महिला थाना का भी किया निरीक्षण, बोले पुराने क्रिमिनल्स पर रखे कड़ी नजर
Dhanbad:- कोयलांचल धनबाद के शहरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं पेंडिंग केसों के जल्द निपटारे के लिए SSP एच पी जनार्दन ने सदर थाने में रिव्यू बैठक की एवं थानेदार को पेंडिंग पड़े लगभग 800 केसों को अलग-अलग दारोगा एवं ASI को वितरित कर जल्द से जल्द निपटारे करने का निर्देश दिया ।
इसके अलावे उन्होंने महिला थाने का भी निरीक्षण किया और वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने एवं सौंदर्यीकरण करने की बात कही, साथ ही धनबाद सदर थाने द्वारा जब्त वाहनों को महिला थाना परिसर से हटाने का निर्देश दिया। टूटे फुटे फर्नीचर को भी हटाकर नए फर्नीचर लगाने का निर्देश दिया।
मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि वैसे अपराधी जो हाल के समय में जेल से बाहर आए हैं जिन पर आर्म्स एक्ट, रंगदारी, हत्या जैसे संगीन मामले पूर्व से थाने में दर्ज हैं उन पर थाने को सतत निगरानी करनी है इसके अलावा उन अपराधियों को प्रतिदिन थाने में जाकर हाजिरी लगाने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर संवेदनशील बूथों की पहचान करने और उसके हिसाब से वहां पर सुरक्षा व मुहैया कराने से संबंधित बातें भी हुई है।