“धनबाद के ओजोन गैलेरिया मॉल में गोलीबारी, एक युवक घायल”
धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मॉल के चौथे तल्ले पर वॉशरूम में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया, जिसे असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल युवक सुनील वर्णवाल की पहचान धनबाद के अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर के भांजे के रूप में हुई है। गोली उसके पेट को छूते हुए निकल गई। घटना के बाद मॉल में अफरातफरी मच गई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मॉल के बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से दो कारतूस बरामद किए हैं और मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। फुटेज में बिल्डर चंदन सिंह को पिस्टल टांगे हुए देखा गया है। पुलिस का कहना है कि चंदन सिंह की पिस्टल से गोली लगी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।