धनबाद साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लोन के नाम पर ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार
धनबाद साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इन अपराधियों को धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित नंदलोक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अपराधियों में तीन तमिलनाडु, एक महाराष्ट्र, सहित धनबाद के झरिया से एक और एक सिंदरी के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से एक दर्जन मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और डायरी बरामद की गई है, जिसमें ठगी से संबंधित जानकारी दर्ज थी।
पुलिस ने बताया कि ये अपराधी लोन दिलाने के नाम पर लोगों को फंसाते थे और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।