धुरिपदा के नामाडीह में 230 फीट पीसीसी पथ निर्माण का हुआ भूमिपूजन
प्रखंड क्षेत्र के धुरिपदा पंचायत अंतर्गत धुरीपदा के नामडीह में मुखिया फंड से बनने वाली 230 फीट लम्बी पीसीसी पथ निर्माण को लेकर गुरुवार को पुजारी विजय पूरती के द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर झामुमो नेता उदय बांकिरा एवं उपमुखिया कुशनु बारदा ने फावड़ा से खोदकर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान उदय बांकिरा ने कहा कि गांव के लोगों के लिए पीसीसी पथ क़ी अत्याधिक आवश्यकता थी। पीसीसी हो जाने से बरसात के दिनों में कीचड़ से ग्रामीणों को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि गांव के जरूरत के हिसाब से और भी कई सारी योजनाओं गांव में उतारी जाएगी। उन्होंने अपील किया कि गांव के विकास कार्यों में किसी तरह कोई बाधा उत्पन्न न हो। सभी के सहयोग से गांव और समाज का विकास हो। इस दौरान मोरा ओमोंग, रामय पूरती , मदिराय पूरती,लखन पुरती, रवि जामुदा, डेबो ओमोंग, संदीर ओमोंग आदि उपस्थित थे।