“Dictatorship”-क्या है ये शब्द ? जो पूरी इंटरनेट की दुनिया को हिला रखा है.
Desk:- Dictatorship जिसकी अर्थ तानाशाही है , ये सरकार का वह रूप जिसमें एक व्यक्ति या एक छोटे समूह के पास प्रभावी संवैधानिक सीमाओं के बिना पूर्ण शक्ति होती है।
आम भाषा में जाने तो इस स्थिति में किसी देश में चुनाव तो होती है लेकिन किसी एक पार्टी की जीत पूर्व से तई होती है। एक विशेष पार्टी की कब्जा सरकार की हर तंत्र पर होती है, विपक्ष नाम मात्र के होते है या फिर नहीं होते है। देश के लोगो को उसी विशेष पार्टी को चुनना होता है।
अब सवाल ये की आख़िर इंटरनेट पर ये शब्द ट्रेण्ड क्यों कर रहा है ?
भारत के प्रशिद्ध यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक वीडियो जारी किया है जिसे चंद घंटों के अंदर अबतक 1.5 करोड़ लोगों ने देख चुका है। इस वीडियो में उन्होंने भारत की मोजूदा हालात का विस्तृत जानकारी दिया है और ये बताया है कि किस प्रकार भारत की सबसे बड़ी पार्टी BJP तानासाही की और बढ़ रही है। विपक्ष मुक्त करने के लिए किस तरह ED,CBI,IT को हथियार कि तरह विपक्ष के ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर रही है।
उनका कहना की ग़ैर BJP शासित प्रदेश में केंद्र की एजेंसी अधिक सक्रियता दिखा रही है, विपक्ष के नेताओं की गिरफ़्तारी हो रही है, नेता Congress छोड़ BJP का दामन थाम रहे है,इन सभी घटनाक्रम को देखते हुए सवाल तो उठता है।
क्या भारत तानासाही की और आगे बढ़ रही है?
इस सवाल का जवाब आप पर छोड़ते है फ़िलहाल आप ध्रुव राठी ये वीडियो देखिए