डोबो संघ्राम फुटबॉल मैदान में टुसू, चौड़ल और झूमर संगीत रहेगा आकर्षक का केन्द्र
चांडिल: मकर संक्रांति और टुसू पर्व के अवसर पर चांडिल प्रखण्ड डोबो गांव में लगने वाले विशाल टुसू मेला का मेला कमिटी द्वारा भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां को लेकर अंतिम रूप रेखा तय की जारी रही है। वहीं समिति द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी कि आगामी 17 जनवरी को कांदरबेड़ा-दौमुहानी मुख्य सड़क के किनारे डोबो स्थित संघ्राम फुटबॉल मैदान में किया जायेगा। मेला को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के वरीय सदस्य भरत चंद्र महतो ने बताया कि उक्त टुसू मेला का आयोजन स्व. लोबो महतो की स्मृति में किया जाता है। क्योंकि लोबो महतो एक मेला प्रेमी थे जिसने इस मेला का आयोजन वर्ष 1990 में पहली बार किया था जिसे आज भी उनके वंशज और ग्रामीणों द्वारा यथावत सुचारू रखा गया है। आगे उन्होंने बताया कि बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में टुसू,चौड़ल औरझाड़ग्राम के सुप्रसिद्ध शिल्पी अंजली महतो का झूमर संगीत कार्यक्रम आकर्षक का केन्द्र रहेगा। वहीं उन्होंने बताया कि मेले में टुसू और चौड़ल लेकर पहुंचने वाले लोगों को नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित भी किया जायेगा। प्रथम स्थान पाने वाले को 10000 द्वितीय की 8000 तृतीय को 6000, चतुर्थ को 4000 और साथ ही साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस अवसर पर स्व. लोबो महतो के पौत्र साधिन चन्द्र महतो, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह सरदार, जितेन महतो, बाबूराम महतो, भूषण महतो, पंकज महतो, गुरुचरण महतो, देवाशीष महातोत दलगोविंद घोष,समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।