Newsझारखण्ड

दोपाई पंचायत के मध्य विद्यालय बाच्चोमहातु में पीरामल फाउंडेशन के द्वारा किशोरी कौशल निर्माण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

 

खूंटपानी(पंकज महतो):- प्रखंड के दोपाई पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाच्चोमहातु में रविवार दोपहर एक बजे पीरामल फाउंडेशन के टीम के द्वारा किशोरी कौशल निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.जिसमें मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र बोदरा,पंचायत समिति सदस्य पांडु बोदरा,पंचायत सचिव देवरंजन कुमार आदि शामिल थे.कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत के सभी किशोरियों में कौशल निर्माण करना है.

 

कार्यक्रम के तहत किशोरियों के साथ साप्ताहिक सत्र आयोजित किए जाएंगे,जिसमें सामाजिक-भावनात्मक और नैतिक शिक्षण,शारीरिक और मानसिक विकास के साथ किशोरियों में डिजिटल कौशल का निर्माण किया जाएगा.यह कार्यक्रम झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में जर्मन ऑर्गेनाइजेशन (GIZ), पिरामल फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन,पश्चिमी सिंहभूम के सहयोग से कुल 18 ब्लॉक में संचालित किया जा रहा है.सभा को संचालित करते हुए पीरामल फाउंडेशन के समीर राजपूत ने किशोरियों को और समुदाय के लोगों को कार्यक्रम के ज़रूरत और होने वाली लाभ की जानकारी दी.

पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र बोदरा ने उपस्थित सभी किशोरी लड़कियों को होने वाले प्रशिक्षण के बारे में समझाया तथा कैसे ये प्रशिक्षण उनके मानसिक और शारीरिक रूप से महत्वपूर्ण है,उनके बारे में जानकारी दी साथ ही बालिकाओं को सप्ताह में एक बार ये सेशन करने का फैसला किया.ताकि उनके अंदर की योग्यता को वो पहचाने और अपनी जिंदगी में उतारे.मौके पर मुंडा मनमोहन तियू,CHO,सहिया,पीरामल फाउंडेशन से करुणा फैलोज-सोनी कुमारी,सूरजमणि और सुनीता,गांधी फैलोज – प्रियंका मसकरे,वार्ड के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण के साथ किशोरियां मौजूद थी.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *