“दुग्धा में लेट मनोज मेमोरियल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, झामुमो नेता गणेश चौधरी ने किया शुभारंभ”
दुग्धा में आयोजित लेट मनोज मेमोरियल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता श्री गणेश चौधरी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला तांती जी, महिला नेत्री सोनामनी जी, झामुमो नेता उत्तम मंडल, सूरज दास, बबलू प्रधान, राकेश प्रमाणिक, मुरली प्रधान जी सहित समिति और ग्रामीण के गणमान्य लोग मौजूद थे।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ श्री गणेश चौधरी जी ने टॉस कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस टूर्नामेंट में टॉप स्ट्राइकर सीकेपी को प्रथम पुरस्कार और सागर 11 आदित्यपुर को द्वितीय पुरस्कार मिला। देवाशीष प्रधान, सुदामा प्रधान, दीपक प्रधान, सौरभ मंडल, प्रकाश प्रधान, मुक्तेश्वर प्रधान, और गौतम प्रधान ने भी इस आयोजन में भाग लिया।