दुलमी में आंगनवाड़ी केंद्र नहीं, 95 बच्चें नामांकित
ईचागढ़ (Shvnath mahato )कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत ओड़िया पंचायत के दुलमी गांव में 95 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित है,
लेकिन एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है। दुलमी गांव की जनसंख्या 1000 है। जबकि 250 जनसंख्या में एक आंगनबाड़ी केंद्र होना चाहिए। लेकिन दुलमी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है जिसके चलते नैनीहाल के बच्चे शिक्षा से वंचित है। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सेफाली दत्ता ने स्थानीय विधायक व सम्बंधित पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के लिए आग्रह भी किया।