दुमका पुलिस ने स्वर्ण व्यवसाई से लूटपाट और गोलीकांड का किया उद्भेदन, पांच आरोपी गिरफ्तार
दुमका: मसलिया थाना क्षेत्र में 28 दिसंबर 2024 को हुए लूटपाट और गोलीकांड का दुमका पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि आरोपियों ने स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर लगभग 03 किलो चांदी के जेवर और 15,000 रुपये लूट लिए थे। पीड़ित की बाद में मौत हो गई थी।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार, जेवर और मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
