ईचागढ़ के बिरडीह में खनन पदाधिकारी की दबिश, 20,000 सीएफटी अवैध बालू और एक हाइवा वाहन जब्त
Location-Saraikella/Ichagad
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बीरडीह में जिला खनन पदाधिकारी, ईचागढ़ थाना प्रभारी और तिरुलडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान आज अहले सुबह अवैध बालू भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 20,000 सीएफटी अवैध बालू का भंडारण जब्त किया गया, साथ ही मौके पर मौजूद एक हाइवा वाहन को भी जब्त किया गया जो अवैध खनन और बालू परिवहन में उपयोग किया जा रहा था। यह छापेमारी अवैध खनन और बालू तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में प्रशासन की एक बड़ी पहल है।
इस करवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है वही प्रशासन ने यह साफ़ संकेत दिया है कि अवैध खनन और बालू परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हाल में अवैध खनन होने नहीं दिया जाएगा इस तरह की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार निगरानी और छापेमारी अभियान जारी रहेंगे।