ईचागढ़ में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता, प्रखंड प्रमुख ने लगाया घटिया कार्य का आरोप
ईचागढ़ में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सिरुम पंचायत में पीडब्ल्यूडी सड़क से महलीडीह गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन इसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है।
इस सड़क की लंबाई 1.871 किलोमीटर है और इसकी लागत लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये है। लेकिन शिलापट्ट के अलावा योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है, न ही मजदूरी दर या अन्य कोई जानकारी उल्लेखित है।
कुकड़ू प्रखंड की प्रमुख प्रतिमा वाला पातर ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में जीएसबी कम मात्रा में डाला जा रहा है, और न ही पानी क्यूरिंग किया जा रहा है और न ही रोलर चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यदि सही से सड़क का निर्माण नहीं होता है तो सड़क ज्यादा दिन नहीं टिकेगी, और पूरी सड़क भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ जाएगी।
प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला पातर ने सड़क निर्माण की जांच की मांग की है।