ईचागढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुखराम हेंब्रम ने दर्ज किया नामांकन
ईचागढ़: बुधवार को झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ईचागढ़ विधान सभा से नामांकन किया।
इस दौरान गांगुडीह फुटबॉल मैदान में नामांकन सभा का आयोजन किया। इस नामांकन सभा में जनताओं का हुजूम देखने मिला। आपको बता दें कि सुखराम हेंब्रम पिछले कई वर्षों से राजनीति से जुड़े हुए है तथा समाजसेवी के रूप में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनताओं के बीच रहें।
सभा को संबोधित करते हुए श्री हेंब्रम ने कहा कि मैंने राजनीति में सभी को सम्मान देने का काम किया ईचागढ़ विधानसभा में अब तक जितने भी विधायक हुए सब बाहरी ही हुए है उन लोगों को सिर्फ ईचागढ़ की जनताओं का वोट चाहिए,सभी चुनाव के समय वोट मांगने आयेगे और जीतने के बाद एसी कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे, सभी ने ईचागढ़ वासियों को ठगने का काम किया है। उन्होंने इशारों इशारों में अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि जिस पार्टी को मैने समर्पित भाव से इतने दिनों तक सेवा दिया उन्होंने अब तक मेरा सम्मान नहीं किया। जिस आशा ओर उद्देश्य के साथ अब तक उस पार्टी का साथ दिया वो संपूर्ण नहीं हुआ, ईचागढ़ के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, बहुत सारी समस्याएं जस की तस पड़ी हुई है जैसे चांडिल डैम विस्थापितों की समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और अभी नई समस्या ईको सेंसेटिव जोन के नाम पर आदिवासियों, ग्रामीणों को डराया जा रहा है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ईचागढ़ विधानसभा का संपूर्ण विकास एक स्थानीय ही कर सकता है। सभी से समर्थन मांगते हुए कहा कि एक बार मुझे आशीर्वाद देकर विधानसभा में पहुंचाए। मौके पर मंगल सिंह मुंडा, रामप्रसाद महतो, अश्विनी पांडेय,श्यामल मार्डी, लालू हज़ाम, देवेन मांझी, हाड़ीराम टुडू, गुलाब टुडू, राजू गोप समेत हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे।