Newsझारखण्डसरायकेला

ईद उल फितर की नमाज सम्पन्न, शोभापुर गांव में मनाया गया त्योहार

 

सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत शोभापुर गांव में ईद उल फितर की नमाज सुबह 7:30 बजे सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मौलाना वा कारी अबुल कलाम रिज़वी साहब ने नमाज़ की इमामत की।

 

*उपस्थित लोगों ने दी मुबारकबाद*

 

इस मौके पर सदर अंजुमन मुस्लिम कमिटी शोभापुर जनाब शेर मोहम्मद, साबिक सदर जनाब शमशुल साहब, सेक्रेट्री मुस्तहब हुसैन, नायब अनीस लालू, सदर फिरोज साहब, अलीम साहब, मकसूद साहब, मुख्तार साहब, यासीन साहब, शाहबाज आलम, फैयाज, वसीम अकरम, जाकिर हुसैन, जहीरूद्दीन, अनीस लालू, सबूर, सुल्तान, अमीर खान, सबाब गुल खान, कैफ, जिया बाबू, इस्माइल, अजहरुद्दीन, साजिद, रिजवान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने ईद उल फितर की मुबारकबाद दी और समाज में शांति और एकता की कामना की।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *