Newsझारखण्डसरायकेला

ईरान में झारखंड के युवक की मौत, 5 दिन बाद भी शव नहीं आया घर

पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गाँव के एक युवक की ईरान में मौत हो गई है, लेकिन उनका शव अभी तक घर नहीं आया है। मृतक आह्लाद महतो ईरान के चरक पोर्ट में एक शिपिंग कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। उनकी मौत 27 मार्च 2025 को ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में हुई थी।

 

मृतक के परिजनों ने सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए हैं, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अमित महतो ने वीडियो जारी कर परिवार को ईरान से मृतक का शव लाने में मदद के लिए सरकार से और ईरान में कार्यरत आमजनों से मदद की अपील की है। परिवारजनों को लगता है कि यह एक मर्डर या कुछ और भी हो सकता है, लेकिन सरकारी जाँच रिपोर्ट आने तक कुछ कहना गलत होगा। अमित महतो जी का कहना है कि शव को लाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *