एकेडेमिक इंग्लिश हाइस्कूल में धूमधाम से मना सरस्वती पूजा
एकेडेमिक इंग्लिश हाइस्कूल राजनगर में सोमवार को धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया। स्कूल में माता सरस्वती की आदमकद मूर्ति स्थापित कर वैदिक मन्त्रोंचरण के साथ श्रद्धा एवं भक्तिभाव से माता की आराधना की गई। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अविभावकों ने विद्यादायिनी के समक्ष शीष झुकाकर सद्बुद्धि एवं खुशहाली की आशीष मांगी। इस मौके के पर रंग बिरंगी साड़ियों में सजधज कर छात्राएं पूजा में शामिल हुईं। वहीं स्कूली छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस मौक़े पर स्कूल के प्राचार्य अभिषेक मिश्रा ने कहा कि विद्यादायिनी माता सरस्वती क़ी सभी बच्चों पर कृपा बनी रहे, माता से यही कामना करता हूँ। हमारा लक्ष्य छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा देकर एक सभ्य नागरिक बनाना है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों एवं स्कूलों में भी विद्यादायिनी माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।

