Election awareness-मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कोषांग के अंतर्गत रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
जिंदगी के लिए एक-एक बूंद खून जरूरी:– बीडीओ
Gumla- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए गुमला के चैनपुर प्रखंड में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु स्वीप कोषांग के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाo धर्मनाथ ठाकुर ने युवाओं को 13 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया। साथ ही शिविर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह जिंदगी के लिए एक-एक बूंद खून जरूरी है, उसी तरह स्वस्थ लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है।
आगे उन्होंने लोगों से मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और वोटरों को जागरूक करने के लिए बूथ स्तर पर भी स्वीप कार्यक्रम के तहत तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। रक्तदान शिविर उसी कार्यक्रम का हिस्सा है।
रक्तदान शिविर में कुल 25 लोगों ने रक्तदान करने हेतु जांच कराया, जिसमें से कुछ के हीमोग्लोबिन की कमी एवं अन्य कारणों से शारीरिक रूप से सक्षम नहीं पाए गए। वहीं कुल 14 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में ऐसे भी लोग पहुंचे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया, तो कुछ ऐसे जो सालों से रक्तदान करते आ रहे हैं।
रक्तदान करने वाले सभी लोगों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित रक्तदान प्रमाण पत्र दो दिनों के बाद वितरण किया जाएगा एवं कप से सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार नायक, गुमला ब्लड बैंक से जीरेन सुरीन, एलटी संगीत कुजूर, गीत कुमारी आदि उपस्थित रहे।