JamshedpurLatestNewsNews postझारखण्ड

एनएच-18 पर खड़ी ट्रक से टकराई स्कूटी, सवार गंभीर रूप से घायल, एमजीएम अस्पताल रेफर

घाटशिला :* धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जयरामडीह-तामकपाल गांव के पास शुक्रवार को एनएच-18 फोरलेन पर खड़ी ट्रक से स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार अशोक दास गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को तुरंत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर और आंखों पर गहरी चोटें आई हैं. घायल अशोक दास ने बताया कि वह जमशेदपुर से गोपीबल्लापुर जा रहे थे. पेट्रोल पंप के पास अचानक उन्हें झपकी आ गई, जिससे उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *