गाजीडीह में सरस्वती पूजा पर रंगारंग बुगी बुगी डांस का आयोजन
राजनगर:- सरस्वती पूजा के अवसर पर श्री श्री नव युवक समिति गाजीडीह ने एक रंगारंग बुगी बुगी डांस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गांव के लोगों ने भाग लिया और उड़िया, बंगाली, नागपुरी व हिंदी गानों पर डांस का आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदस्यों शम्भू प्रधान, श्रीधर, दिनेश, राजकुमार, संतो, दीपल, भूपति, नंदू, दुश्मन्त, मंटू, युधिष्ठिर, शैलेश, महावीर, सुनंद, बैनेत्र, राधेश्याम, हरेकृष्ण एवं पर्वत प्रधान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम देर रात तक चला और सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया।
