EntertainmentNewsझारखण्डराजनीति

Gamaharia-Rani-Bandh-Tusu-Mela- 2024 गम्हरिया रानी बंद में भव्य और आकर्षक टुसू प्रतिमाओं को देखने पहुँचे हज़ारों की संख्या में लोग, बड़े और आकर्षक टुसू की प्रतिमा को क्या गया पुरस्कृत.

गम्हरिया रानी बाँध टुसू मेला कमेटी उज्जवलपुर की और से आयोजित टुसू मेला में उमड़ी भीड़. इस दौरान मेला पहुंचे महिला-पुरुष एवं बच्चों को मेला का लुत्फ उठाते हुए देखा गया.
मेला में मुख्य रूप से सरायकेला,गम्हरिया,राजनगर,आदित्यपुर सहित आस-पास के अनेक स्थानों से टुसू की एक से बढ़कर एक टुसू कि प्रतिमायें लाई गई थी.


मेला में प्रथम स्थान पर आने वाली टुसू मदनासाई, द्वितीय पुरस्कार जय श्री राम क्लब गोविंदपुर (बरुटाड़), तृत्य पुरषकार पार्वतीपुर तथा मेले में लाए गए सभी टुसू की प्रतिमा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
बता दे कि रानीबाध, उज्जवलपुर के ग्रामीणों की ओर से कोविड काल को छोड़कर यहां वर्ष 1982 से प्रतिवर्ष विशाल टुसू मेला का आयोजन होते हुए आ रहा है, जिसमें दूर-दराज के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग पहुंचते है.


मेले में तमाम तरह के झूले, साज सामान, खाने की सामग्रही का लोग लुफ्त उठाते है साथ ही पारंपरिक ढोल
नगाड़े में खूब नाचते झूमते है।

इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो , अमृत महतो समेत झामुमो के कई नेतागण उपस्थित रहे. वही रानी बांध के अध्यक्ष बेनी माधव महतो ने बताया कि रानी बांध मेला सदियों से चली आ रही है. हर वर्ष भव्य और आकर्षक टूसू प्रतिमाएँ देखने को मिलता है, इस वर्ष भी हजारों की तादाद में लोग पहुंचे और मेले का लुफ्त उठाएं. वही मेला को सफल बनाने में कमिटी का सरहानिया योगदान रहा साथ ही उपाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, देवेंद्र महतो सचिव

उप-मुखिया), विनय सरदार (पंचायत समिति सदस्य) भारती महतो (वार्ड सदस्य), रामकृष्णा महतो (ग्राम प्रधान नुवागढ़), धनीराम महतो (ग्राम प्रधान सामरम), रूपेश सिंहदेव (समाजसेवी), बाबलु सिंहदेव (समाजसेवी), प्रदीप बारिक (समाजसेवी), नरेन महतो, अजय भगत (पोगरोडीह)।

सक्रिय सदस्य : काशीनाथ महतो, फुलचाँद महतो, अभय महतो, रतन महतो, बादल गोराई (सामरम), युगोल किशोर महतो, मेघलाल महतो (बांसलीकोचा) अशीत कु० महतो, डाक्टर महतो, राजु गोराई, महाबीर गोराई, अजित मुर्मू, जगदीश महतो, मिथुन महतो, सुना माझी, सत्यनारायण महतो, रामेश्वर महतो, पुरुषोतम महतो, धंजय महतो, रामविलास महतो, रघुनाथ महतो, मनोज महतो, विक्रम महतो, दिपक महतो, समन महतो, राजेश महतो, मंगल महतो, गुणाधर महतो, मनोज महतो, प्रदीप महतो, भोला महतो, गणपति महतो, झण्टु, महतो, सुनील महतो, असीम महतो, अनित महतो, रोहित महतो, अशोक गोराई, आकाश महतो, संदीप महतो, मनोज महतो, कृष्णा महतो, बनबिहारी महतो, माखन महतो, शिवचरण महतो, हेमेन्द्र महतो, बादल महतो, लालटु महतो, दशरथ महतो आदि लोगों का अहम योगदान रहा.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *